उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शनि अमावस्या: गनहिल शनि मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़ - devotees worships Shanidev

मसूरी के गनहिल स्थित शनिदेव मंदिर में शनि अमावस्या पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने शनिदेव की पूजा अर्चना कर मनोकामनापूर्ण करने का आशीर्वाद मांगा.

गनहिल शनि मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
गनहिल शनि मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

By

Published : Mar 13, 2021, 8:44 PM IST

मसूरी: आज शनि अमावस्या पर गनहिल स्थित शनिदेव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शनि की पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर में हवन किया गया. साथ ही प्रसाद वितरण किया गया.

मसूरी के गनहिल शनि मंदिर में शनि अमावस्या पर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हवन आदि किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शनि के दर्शन किए. साथ ही शनिदेव पर तेल, काली दाल चढ़ाई और मन्नतें मांगी.

ये भी पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में हुए शामिल

इस मौके पर मंदिर के पुजारी नवीन नौटियाल ने कहा कि हर वर्ष शनि अमावस्या पर शनि मंदिर गनहिल में पूजा अर्चना के साथ ही रुद्राभिषेक किया जाता है. उसके बाद हवन होता है. वहीं, भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाता है. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में अपने ग्रह दोष को भगवान शनि के समीप रखते है और मन्नतें मांगते हैं. शनि देव उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.

मंदिर समिति के सचिव विरेंद्र डोभाल ने बताया कि हर वर्ष शनि अमावस्या पर पूजा पाठ और हवन का आयोजन किया जाता है. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते भंडारा नहीं किया गया. वहीं, शनि अमावस्या का पर्व सादगी से मनाया गया. ताकि अधिक भीड़ न हो, लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details