देहरादून:अब घर बैठकर श्रद्धालु चारधाम यात्रा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं चारधाम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दर्शन और आरती ऑनलाइन देख सकेंगे. उत्तराखंड सरकार रिलायंस जिओ के सहयोग से जल्द ही चारधाम समेत कई मंदिरों को ऑनलाइन करने जा रही है. इसके लिए जिओ डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर उत्तराखंड को उपलब्ध करवाएगा.
जल्द ही दुनियाभर के श्रद्धालु जो कि किन्हीं कारणों से देवभूमि नहीं आ पाते हैं. वह अब चारधाम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन किया जा सकेगा. इसके लिए उत्तराखंड सरकार जिओ के सहयोग से ऑनलाइन व्यवस्था करने जा रही है.
गौरतलब है कि इन्वेस्टर्स समिट से पहले अगस्त 2018 में मुम्बई में आयोजित रोड शो के दौरान मुकेश अंबानी ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर डिजिटल उत्तराखंड के लिए नेट कनेक्टिविटी में सहयोग का प्रस्ताव दिया था. इसी क्रम में जिओ ने फाइबर कनेक्टिविटी पर काम किया है. लगभग 89 प्रतिशत काम किया जा चुका है.