उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, प्रमुख धार्मिक स्थलों से आरती का होगा लाइव प्रसारण

उत्तराखंड सरकार जल्द ही चारधाम समेत कई मंदिरों का लाइव प्रसारण करने जा रही है. जिससे अब घर बैठे ही श्रद्धालु चारधाम मंदिरों का दर्शन ऑनलाइन कर सकते हैं.

dehradun
चारधाम यात्रा

By

Published : Feb 26, 2020, 9:12 PM IST

देहरादून:अब घर बैठकर श्रद्धालु चारधाम यात्रा का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे. इतना ही नहीं चारधाम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों के दर्शन और आरती ऑनलाइन देख सकेंगे. उत्तराखंड सरकार रिलायंस जिओ के सहयोग से जल्द ही चारधाम समेत कई मंदिरों को ऑनलाइन करने जा रही है. इसके लिए जिओ डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर उत्तराखंड को उपलब्ध करवाएगा.

जल्द ही दुनियाभर के श्रद्धालु जो कि किन्हीं कारणों से देवभूमि नहीं आ पाते हैं. वह अब चारधाम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन किया जा सकेगा. इसके लिए उत्तराखंड सरकार जिओ के सहयोग से ऑनलाइन व्यवस्था करने जा रही है.

गौरतलब है कि इन्वेस्टर्स समिट से पहले अगस्त 2018 में मुम्बई में आयोजित रोड शो के दौरान मुकेश अंबानी ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर डिजिटल उत्तराखंड के लिए नेट कनेक्टिविटी में सहयोग का प्रस्ताव दिया था. इसी क्रम में जिओ ने फाइबर कनेक्टिविटी पर काम किया है. लगभग 89 प्रतिशत काम किया जा चुका है.

ये भी पढ़े:गढ़वाल मंडल के आयुक्त रविनाथ रमन बने देवस्थानम बोर्ड के पहले CEO

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुकेश अंबानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चारधाम और दूसरे प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन से दुनिया भर के लोग उत्तराखंड की आध्यात्मिकता से परिचित होंगे. शारीरिक अस्वस्थता या अन्य दूसरे कारणों से आने में असमर्थ श्रद्धालु, चारधाम दर्शन का घर बैठे लाभ उठा सकेंगे.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बाद, पिछले वर्ष रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब आए थे. ऑल वेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना बनने के बाद एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इतने बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं करने के लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details