उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावन के आखिर सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़, महादेव के जयकारे से गुंजयमान हुए मंदिर

सावन के अंतिम सोमवार पर ऋषिकेश के सभी शिवालयों में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी- लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं थी. बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया.

दिरों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब.

By

Published : Aug 12, 2019, 2:06 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आज सावन के आखिरी सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं का शिव मंदिरों में सुबह से ही तांता लगा रहा. मंदिरों में गंगा स्नान के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर, वीरभद्र महादेव, सोमेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए सुख शांति और समृद्धि की.

मंदिरों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब.

सावन के अंतिम सोमवार पर ऋषिकेश के सभी शिवालयों में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी- लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी. ऋषिकेश में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह की कमी नहीं आई.

पढ़ें-टिहरी हादसा: परिजनों के विरोध के बाद ऋषिकेश एम्स पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, घायल बच्चों की ली सुध

आलम यह रहा कि ऋषिकेश स्थित पौराणिक वीरभद्र महादेव के मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. नीलकंठ महादेव मंदिर ,वीरभद्र महादेव, सोमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. कई बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. लोगों ने शिवमंदिर में जल चढ़ाकर पुण्य कमाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details