ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आज सावन के आखिरी सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं का शिव मंदिरों में सुबह से ही तांता लगा रहा. मंदिरों में गंगा स्नान के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर, वीरभद्र महादेव, सोमेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुए सुख शांति और समृद्धि की.
सावन के अंतिम सोमवार पर ऋषिकेश के सभी शिवालयों में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी- लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी. ऋषिकेश में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह की कमी नहीं आई.