देहरादूनः आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है. ऐसे में विभिन्न मंदिरों में नौ दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस नवरात्रि के मौके पर जम्मू के कटरा पहुंचकर माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है. राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर परिसर में माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा मौजूद हैं. जहां पर आप मां वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं.
बता दें कि, टपकेश्वर महादेव का पौराणिक मंदिर घंटाघर से करीब 5.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. टोंस नदी के किनारे हरे-भरे जंगलों के बीच मौजूद यह मंदिर बीते कुछ सालों से एक खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. इसी मंदिर परिसर में माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा भी मौजूद है.
नवरात्रों के मौके पर देश-विदेश के श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. माता के भक्तजनों के लिए साल 1994 में मंदिर परिसर में इस प्राकृतिक गुफा को माता वैष्णो देवी गुफा के तौर पर विकसित किया गया था. जिसके बाद ये गुफा प्रसिद्ध होता जा रहा है.