उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवरात्रि विशेषः यहां मौजूद है माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा, मिलता है विशेष आशीर्वाद

देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर परिसर में माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा मौजूद हैं. जहां पर नवरात्रि के मौके पर मां के दर्शन कर सकते हैं.

वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा

By

Published : Sep 30, 2019, 12:18 AM IST

देहरादूनः आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है. ऐसे में विभिन्न मंदिरों में नौ दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है. इस नवरात्रि के मौके पर जम्मू के कटरा पहुंचकर माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है. राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर परिसर में माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा मौजूद हैं. जहां पर आप मां वैष्णों देवी के दर्शन कर सकते हैं.

देहरादून में मौजूद माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा.

बता दें कि, टपकेश्वर महादेव का पौराणिक मंदिर घंटाघर से करीब 5.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. टोंस नदी के किनारे हरे-भरे जंगलों के बीच मौजूद यह मंदिर बीते कुछ सालों से एक खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहा है. इसी मंदिर परिसर में माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा भी मौजूद है.

नवरात्रों के मौके पर देश-विदेश के श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. माता के भक्तजनों के लिए साल 1994 में मंदिर परिसर में इस प्राकृतिक गुफा को माता वैष्णो देवी गुफा के तौर पर विकसित किया गया था. जिसके बाद ये गुफा प्रसिद्ध होता जा रहा है.

ये भी पढे़ंःनवरात्र विशेष: यहां अश्रुधार से बनी थी झील, शिव-सती के वियोग का साक्षी है ये मंदिर

वहीं, पुरोहित विपिन जोशी का कहना है कि इस प्राकृतिक गुफा में प्रवेश कर भक्तजनों को जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी दरबार के दर्शन करने जैसा ही एहसास होता है. नवरात्रों के दौरान यहां पूरे 9 दिनों तक माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है.

उन्होंने बताया कि हर दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया जाता है. साथ ही नवरात्रि के दिनों में सुबह और शाम भजन कीर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. वैसे तो सालभर श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन नवरात्रि के दिनों में रौनक बढ़ जाती है.

वहीं, टपकेश्वर महादेव का पौराणिक मंदिर लोकप्रिय पर्यटक स्थल में तब्दील हो चुका है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने हर साल हजारों की संख्यां में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details