उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगरः महासू देवता के मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, रात्रि जागरण में झूमे श्रद्धालु

विकासनगर में जौनसार बावर जनजाति के लोगों ने अपने ईष्ट देव महासू देवता के मंदिर में विधि विधान से पूचा अर्चना की.

जौनसार बावर जनजाति के लोगों ने किया अपने ईष्ट देव का जागरण

By

Published : Sep 2, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 1:05 PM IST

विकासनगर:नगर में जौनसार बावर जनजाति के लोगों के द्वारा महासू देवता के जागरण का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. रविवार को जौनसारी मूल के लोग हनोल महासू देवता मंदिर सहित अनेक देवस्थानों पर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने रात में महासू देवता के गुणगान में भजन-कीर्तन कर देव स्तुति की. वहीं नगर में दर्शन के लिए डोलियों को मंदिरों से बाहर निकाला गया.

महासू देवता के मंदिर में उमड़े भक्त.

बता दें कि जौनसार बावर क्षेत्र में अपने इष्ट देवता महासू के जागरण के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिला. हनोल सहित महासू देवता के विभिन्न मंदिरों में रात में जागरण हुआ. इस दौरान श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में उत्साह के साथ पहुंचने शुरू हो गये थे. श्रद्धालु पूरे वर्ष अपने ईष्ट देवता के जागरण का बेसब्री से इंतजार करते हैं. माना जाता है कि महासू देवता के रात्रि जागरण में जो श्रद्धालु पूरी रात स्तुति करता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है.

महासू देवता के रात्रि जागरण के दौरान महासू देवता मंदिर हनोल, थेना, गवेला, बिसोई, लखस्यार सहित अन्य देव स्थानों के लिए उत्साह के साथ पहुंचे. श्रद्धालुओं ने महासू देवता की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

Last Updated : Sep 2, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details