उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्यास पर्व पर परशुराम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने की सुख समृद्धि की कामना - devotees gathered at Parashuram temple in vikasnagar

विकासनगर में ग्यास पर्व के मौके पर बोहरी गांव स्थित प्राचीन परशुराम मंदिर में आस्था का सैलाब देखने को मिला. मंदिर से परशुराम और मां रेणुका की डोली को स्नान और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए निकाला गया.

आस्था का सैलाब
आस्था का सैलाब

By

Published : Nov 14, 2021, 7:55 PM IST

विकासनगर: ग्यास पर्व पर बोहरी गांव स्थित प्राचीन मंदिर में भगवान परशुराम और मां रेणुका की डोली को स्नान और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए निकाला गया. मंदिर के बाहर देव दर्शन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा दिखा. श्रद्धालुओं ने देव दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की.

प्राचीन परशुराम मंदिर बोहरी गांव में शनिवार रात्रि को परशुराम देवता के भजन कीर्तन कर श्रद्धालुओं ने जागरण किया. रविवार को मंदिर के पुजारी गुलाब सिंह ने सुबह ही मंदिर में हवन पूजन कर विधि पूर्वक भगवान परशुराम वह माता रेणुका की पालकी को मंदिर से लग्न अनुसार देव स्नान के लिए निकाला. मंदिर परिसर में परशुराम और माता रानी रेणुका के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा.

सभी श्रद्धालु देव डोलियों के साथ गांव से थोड़ी दूरी पर देवपानी (प्राकृतिक जल स्रोत) के पास देव डोलियों को स्नान करवाया. उसके बाद लग्न अनुसार देव डोलियों को मंदिर में स्थापित किया गया. सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक कर सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर समिति के सदस्य अमर सिंह चौहान ने कहा कि आज खुशी का दिन है. ग्यास पर्व के अवसर दूर-दूर से श्रद्धालु देव दर्शन को परशुराम मंदिर बोहरी गांव आए हैं. जो सच्ची श्रद्धा भाव से भगवान परशुराम के मंदिर में मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना हमेशा ही पूरी होती है.

ये भी पढ़ें:इगास पर अपने पैतृक गांव नकोट पहुंचे अनिल बलूनी, ग्रामीणों ने गले लगाकर किया स्वागत

एक श्रद्धालुओं ने बताया कि उसने 30 वर्ष पूर्व मंदिर में पुत्र प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी गई थी, जो पूरी हो गई थी. जिसको लेकर आज मंदिर में देव के दर्शन एवं भंडारे का प्रसाद वितरण करने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details