देहरादून: गर्मियों के सीजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी चारधाम दर्शन-पूजन के साथ-साथ प्राकृतिक सौंर्दय देखने आते हैं. लेकिन शीतकाल के दौरान तमाम पर्यटक स्थल वीरान हो जाते हैं. जिसे देखते हुए पर्यटन विभाग अब शीतकाल टूरिज्म पर जोर देने में जुटा हुआ है. इस योजना से न सिर्फ राज्य सरकार की आमदनी बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को भी फायदा मिलेगा.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में हमेशा से ही ग्रीष्मकालीन के दौरान टूरिज्म आगे बढ़ता रहा है. लोगों में यह धारणा भी बन गई है कि गर्मियों के सीजन में उत्तराखंड आएंगे और चारधाम दर्शन के साथ खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाएंगे. हालांकि शीतकाल में चारधाम के कपाट बंद होने के बाद उत्तराखंड आने वाले सैलानियों की संख्या भी घट जाती है. ऐसे में अब पर्यटन विभाग चारधाम के आसपास ऐसे कैफिटेरिया और प्वॉइंट्स बनाएगा, जहां से सैलानी चारधाम के मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे.