उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर आने से पहले जानें गाइडलाइन, पहले दिन इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Gangotri and Yamunotri Dham

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 335 और केदारनाथ धाम में 84 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में शाम 4 बजे तक सिर्फ स्थानीय लोगों ने ही दर्शन किए हैं.

chardham-yatra-start-in-uttarakhand
चारधाम यात्रा शुरू

By

Published : Sep 18, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:22 PM IST

देहरादून:कोरोना काल में लंबे समय बाद आखिरकार उत्तराखंड चारधाम की यात्रा 18 सितंबर से शुरू कर दी गई हैं. चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटने के बाद श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट की आदेशानुसार व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई हैं. ताकि चार धाम की यात्रा सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके.

बता दे कि हाईकोर्ट ने 26 जून को कोरोना महामारी की वजह से चारधाम की यात्रा पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी. लेकिन वहां अधिक समय लगने की वजह से राज्य सरकार ने दायर एसएलपी को वापस ले ली और हाईकोर्ट में 10 सितंबर को प्रार्थना पत्र देकर चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटाने की मांग की थी. मामले में 16 सितंबर को नैनीताल हाईकोर्ट ने सशर्त चारधाम यात्रा संचालित करने की अनुमति दे दी.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू.

यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह:पहले दिन शाम 4 बजे तक चारों धामों की यात्रा पर आने के लिए 19,491 श्रद्धालुओं ने ई-पास बनवाया है. बदरीनाथ धाम के लिए 4830, केदारनाथ धाम के लिए 10010, गंगोत्री धाम के लिए 2375 और यमुनोत्री धाम के लिए 2276 श्रद्धालुओं को ई-पास जारी किया गया है. वहीं, शाम 4 बजे तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में 419 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जिसमें बदरीनाथ धाम में 335 और केदारनाथ धाम में 84 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में शाम 4 बजे तक सिर्फ स्थानीय लोगों ने ही दर्शन किए.

सीमित संख्या में दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालु: हाईकोर्ट ने चारधाम से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं को देखते हुए सशर्त यात्रा को खोलने की अनुमति दी है. शनिवार से श्रद्धालुओं का चारधाम आने का सिलसिला शुरू हो गया है. चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने एसओपी जारी की है, जिसके तहत पिछले साल की तरह ही चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए देवस्थानम बोर्ड ने एक सीमित संख्या तय की है. जिसके तहत रोजाना, बदरीनाथ धाम में 1000, केदारनाथ धाम में 800, यमुनोत्री में 600 और गंगोत्री धाम में 400 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. वहीं, हेमकुंड साहिब में रोजाना एक हजार श्रद्धालुओं की दर्शन करने की संख्या तय की गई है.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा शुरू होने पर अजय भट्ट खुश, कहा- श्रद्धालुओं का स्वागत करेगी सरकार

मॉनसून में पर्वतीय क्षेत्रों में समस्याएं:मॉनसून सीजन में पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते आपदा जैसे हालात हो जाते हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने तमाम तैयारियां कर ली है. इस मौसम में चारधाम मार्गों के बाधित होने से लंबा जाम लग जाता है. जिससे स्थानीय प्रशासन के लिए परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. परेशानियों को देखते हुए सरकार ने चारधाम यात्रा मार्गों पर संभावित लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात की है. ताकि मार्ग बंद होने पर तुरंत खोला जा सके.

हाईकोर्ट ने लगाई थी यात्रा पर रोक: उत्तराखंड सरकार ने 1 जुलाई से शर्तों और सीमित संख्या के साथ चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया था. लेकिन उससे पहले ही 26 जून को नैनीताल हाईकोर्ट में यात्रा पर 7 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी. जिसके चलते 7 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले ही 6 जुलाई को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने अपनी 7 जुलाई की सुनवाई पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा.

नवंबर में बंद होंगे चारों धामों के कपाट:चारधामों में यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई, केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को अगले 6 महीने के लिए खोला गया था, जो नवंबर में बंद होंगे. ऐसे में यात्रा में महज 2 महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे में इस यात्रा सीजन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पिछले साल की तुलना काफी कम रहने वाली है. वहीं, वर्तमान समय में मॉनसून सीजन का असर भी चारधाम यात्रियों पर पड़ना लाजमी है.

यात्रा पर आने के लिए नियम:नैनीताल हाईकोर्ट की अनुमति पर चारधाम की यात्रा शुरू कर दी गई. वहीं, कोरोना को देखते हुए यात्रा के लिए एसओपी जारी की है. जिसके तहत श्रद्धालुओं को यात्रा पर आने से पहले पंजीकरण के साथ ही ई-पास लेना अनिवार्य होगा. चारधाम यात्रा पर वही श्रद्धालु आ सकेंगे. जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का सर्टिफिकेट या फिर 72 घंटे के भीतर की कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएंगे.

श्रद्धालु यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: चारधाम यात्रा पर अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. वहीं, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर राज्यवासियों के लिए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट https://devasthanam.uk.gov.in और https://badrinath-kedarnath.gov.in से ई-पास लेना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा : तीर्थ यात्रियों की चहल-कदमी से लौटी रौनक, पहले दिन केदारनाथ पहुंचे 350 यात्री

श्रद्धालुओं की संख्या कम रहेगी:चारधाम यात्रा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अभी फिलहाल कम रहने वाली है. जिसकी मुख्य वजह मॉनसून सीजन है. मॉनसून सीजन के दौरान सड़कों के बाधित होने की घटनाएं होती रहती है, जिसके चलते यात्रियों की संख्या में काफी कमी हो जाती है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मानते हैं कि फिलहाल श्रद्धालुओं की जो संख्या तय की गई है, उससे बहुत कम श्रद्धालु ही दर्शन करने आएंगे.

चारधाम यात्रा से बढ़ेगी राज्य की आर्थिकी:वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लंबे समय से श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा शुरू होने का इंतजार था. चारधाम यात्रा सशर्त और सीमित संख्या में शुरू कर दी गई है. हाईकोर्ट के आदेशानुसार राज्य सरकार ने एसओपी भी जारी कर दी है, जिसके बाद आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिससे धीरे-धीरे राज्य की आर्थिकी भी बढ़ेगी.

श्रद्धालुओं और व्यापारियों के चेहरे खिले:कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों कीचारधाम यात्रा शुरू होने से चेहरे खिल उठे हैं. वहीं, धामों के दर्शन करने का अवसर मिलने से श्रद्धालुओं में भी खुशी देखी जा रही है. पहले दिन धाम के दर्शन करने को आये यात्रियों में काफी उत्साहित देखा गया. व्यापारियों ने कहा अब उम्मीद है कि उनकी आर्थिक की बढ़ेगी.

Last Updated : Sep 18, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details