उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2023: 55 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य - यात्रियों की मौत

उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में आने वाले 55 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है. इसके अलावा उन लोगों की भी स्क्रीनिंग होगी, जिन्हें पहले से कोई बीमारी है. ताकि, श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं न हो. वहीं, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो और एमआरपी बढ़ाए जाएंगे.

Chardham yatra 2023
उत्तराखंड के चारधाम यात्रा

By

Published : Apr 27, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 7:47 PM IST

55 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य.

देहरादूनः चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एडवाइजरी जारी कर चुका है. अब स्वास्थ्य महकमा 55 साल से ज्यादा उम्र और प्रीवियस मेडिकल हिस्ट्री वाले श्रद्धालुओं का अनिवार्य रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग पर जोर दे रहा है. अभी तक चारधाम यात्रा में आए 5 श्रद्धालुओं की मौत रिकॉर्ड हुई है. हालांकि, ये लोग है, पहले से ही हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.

बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान अकसर यात्रियों की मौत हो जाती है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 55 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं का अनिवार्य रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग के साथ ही जो लोग किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका भी हेल्थ स्क्रीनिंग कराने पर जोर दे रहा है. ताकि हृदय गति रुकने आदि से होने वाले मौतों पर लगाम लगाई जा सके. स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल तक करीब 18 हजार श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है. श्रद्धालुओं के हेल्थ स्क्रीनिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी जारी, पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील

सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि 55 साल से ज्यादा उम्र के करीब 8500 श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई है. वर्तमान समय में प्रदेश भर में 7 जगहों पर 50 स्क्रीनिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा मार्ग भी है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए इन दोनों धामों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ज्यादा एमआरपी (मेडिकल रिलीव पोस्ट) लगाए गए है.

वर्तमान समय में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 10 एमआरपी संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा इस मार्ग पर दो और एमआरपी स्थापित किए जा रहे है. इसी तरह यमुनोत्री मार्ग पर जानकीचट्टी में एमआरपी स्थापित है, लेकिन जानकीचट्टी से यमुनोत्री मंदिर तक कोई एमआरपी नहीं है. लिहाजा, इस यात्रा मार्ग पर भी एक और एमआरपी स्थापित करने के लिए सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 27, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details