देहरादूनः चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एडवाइजरी जारी कर चुका है. अब स्वास्थ्य महकमा 55 साल से ज्यादा उम्र और प्रीवियस मेडिकल हिस्ट्री वाले श्रद्धालुओं का अनिवार्य रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग पर जोर दे रहा है. अभी तक चारधाम यात्रा में आए 5 श्रद्धालुओं की मौत रिकॉर्ड हुई है. हालांकि, ये लोग है, पहले से ही हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.
बता दें कि चारधाम यात्रा के दौरान अकसर यात्रियों की मौत हो जाती है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 55 साल से ज्यादा उम्र के श्रद्धालुओं का अनिवार्य रूप से हेल्थ स्क्रीनिंग के साथ ही जो लोग किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका भी हेल्थ स्क्रीनिंग कराने पर जोर दे रहा है. ताकि हृदय गति रुकने आदि से होने वाले मौतों पर लगाम लगाई जा सके. स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल तक करीब 18 हजार श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है. श्रद्धालुओं के हेल्थ स्क्रीनिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी जारी, पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील