उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

...तो इनके नेतृत्व में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, इशारों में क्या कह गए देवेंद्र यादव?

दिल्ली में नए थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग के मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने चुनावों को लेकर इशारों में बड़ा बयान दिया है. देवेंद्र यादव ने बताया है कि कांग्रेस आखिर किसके नेतृत्व में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Uttarakhand Congress in-charge Devendra Yadav
विस. चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव का बड़ा बयान

By

Published : Jan 3, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 4:30 PM IST

देहरादून: नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के थीम सॉन्ग लॉन्चिंग के मौके पर चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, इसको लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में इस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने इशारों-इशारों में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव गणेश गोदियाल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उनका ये बयान इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि बीते दिनों कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड कांग्रेस भले ही मंचों और कार्यक्रम में एकजुटता दिखने की कोशिश कर रही हो, मगर असल बात कुछ और है. बीते दिनों हरीश रावत के पॉलिटिकल स्टंट के बाद जो पासा पलटा है उससे कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की नाराजगी चल रही है. बीते दिनों हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में बिना किसी का नाम लिये उनके हाथ-पैर बांधने और बीजेपी के हाथों में खेलने का आरोप लगाया था. उनके मीडिया सलाहकार ने इस पर खुलकर बात रखी थी और देवेंद्र यादव पर सीधा वार किया था.

पढ़ें-कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा

हरीश रावत के स्टंट के बाद ये मामला इतना बढ़ गया था कि रावत की पार्टी छोड़ने की अटकलें तक लगने लगी थीं. तब कांग्रेस हाईकमान ने किसी तरह से पार्टी में सबकुछ मैनेज किया था. पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाकर इस मसले पर बात की थी. तब हरीश रावत दिल्ली से पावरफुल होकर लौटे थे.

पढ़ें-अजय भट्ट ने वैक्सीनेशन अभियान का किया शुभारंभ, आज 25 हजार बच्चों को पहली डोज लगाने का रखा टारगेट

कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को चुनाव कैंपेन कमेटी की कमान सौंपी है. तब से ही उत्तराखंड कांग्रेस हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में अभी भी नेतृत्व को लेकर एकजुटता नजर नहीं आ रही.

हरदा और देवेंद्र के बीच क्या है विवाद: दरअसल, 16 दिसंबर 2021 को देहरादून के परेड ग्राउंड मैदान में राहुल गांधी की रैली हुई थी. उस रैली में हरीश रावत राहुल गांधी के लिए कुर्सी लेकर गए, लेकिन उस कुर्सी को राहुल गांधी ने झटक दिया था. इसके पहले हरीश रावत के बेहद करीबी कांग्रेसी राजीव जैन मंच का संचालन कर रहे थे. राहुल के आने से ठीक पहले राजीव जैन ने मंच से हरीश रावत के लिए नारे लगवा दिए, जिससे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव नाराज हो गए. यादव ने फौरन राजीव को मंच संचालन से हटा दिया और किसी और को यह जिम्मेदारी दी गई थी.

Last Updated : Jan 3, 2022, 4:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details