उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी बने देवेंद्र भसीन, भगत बोले- अजेंद्र का काम करने का नहीं था मन तो बदल दिया - उत्तराखंड बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि बीजेपी नेता अजेंद्र अजय का काम करने का मन नहीं था. जिसके चलते उन्हें बदल दिया गया है.

devendra bhasin
देवेंद्र भसीन

By

Published : Jun 9, 2020, 10:23 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी एक बार फिर से देवेंद्र भसीन को सौंप दी गई है. इससे पहले इसकी कमान बीजेपी नेता अजेंद्र अजय के पास थी. जिन्हें पार्टी ने पद से मुक्त कर दिया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से जारी पत्र में अजेंद्र अजय की असमर्थता को कारण बताया गया है.

मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक पत्र घूम रहा है. जिस पर प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी नेता अजेंद्र अजय को उनके काम न करने की असमर्थता के चलते प्रदेश मीडिया प्रभारी से हटाया गया है. पूर्व में रहे प्रदेश मीडिया प्रभारी और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन को अब प्रदेश मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जारी पत्र.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में जोन सिस्टम समाप्त, अन्य राज्यों में आवाजाही से हटी पाबंदी, नई गाइडलाइन जारी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ईटीवी भारत को बताया कि बीजेपी नेता अजेंद्र अजय का काम करने का मन नहीं हो रहा था. जिसके चलते उन्हें बदल दिया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर घूम रहा यह लेटर अधिकृत है और उनके द्वारा जारी किया गया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी का चार्ज अब प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन के पास रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details