देहरादूनः उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी एक बार फिर से देवेंद्र भसीन को सौंप दी गई है. इससे पहले इसकी कमान बीजेपी नेता अजेंद्र अजय के पास थी. जिन्हें पार्टी ने पद से मुक्त कर दिया है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की ओर से जारी पत्र में अजेंद्र अजय की असमर्थता को कारण बताया गया है.
मंगलवार शाम से सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक पत्र घूम रहा है. जिस पर प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी नेता अजेंद्र अजय को उनके काम न करने की असमर्थता के चलते प्रदेश मीडिया प्रभारी से हटाया गया है. पूर्व में रहे प्रदेश मीडिया प्रभारी और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन को अब प्रदेश मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त पदभार दिया गया है.