उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीमांत गांव से लोग कर रहे पलायन, सरकार सुरक्षित माहौल और रोजगार देने में नाकामः देवेंद्र यादव - देवेंद्र यादव सीमांत गांव से पलायन का मुद्दा

उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. देंवेंद्र यादव को उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने चीन सीमा से सटे गांव से हो रहे पलायन को लेकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

devendra yadav
देवेंद्र यादव

By

Published : Sep 24, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 6:48 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने सीमांत गांव से हो रहे पलायन को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र और राज्य सरकार सुरक्षित माहौल और रोजगार देने में नाकाम रही है. जो लोकतंत्र की बड़ी त्रासदी है.

बता दें कि हाल ही में ही दिल्ली कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उत्तराखंड प्रभारी का कार्यभार संभाला है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि करीब एक करोड़ की आबादी वाले उत्तराखंड में बेरोजगारी की समस्या नासूर बन गई है.

देवेंद्र यादव ने द्वीट कर साधा निशाना.

ये भी पढ़ेंःकृषि विधेयक विरोध: 28 सितंबर को राजभवन तक मार्च निकालेगी कांग्रेस

वहीं, देवेंद्र यादव ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'उत्तराखंड पलायन आयोग के अनुसार चीन सीमा से सटे गांव पलायन कर रहे हैं क्योंकि केंद्र और उत्तराखंड की सरकार उन्हें सुरक्षित माहौल और रोजगार देने में नाकाम रही है. यह लोगों के साथ अन्याय एवं उनके अधिकारों की अवमानना है, जो किसी भी लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है.'

Last Updated : Sep 24, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details