देहरादून:नगर निगम देहरादून के सभी 100 वार्डों में विकास कार्यों को लेकर जुलाई में बैठक की गई थी. जिसमें करीब 1500 से 2000 के बीच टेंडर पास हुए थे, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी इन वार्डों में विकास कार्य शुरू नहीं हो पाया. विकास की इस धीमी रफ्तार के कारण दूनवासियों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है.
टेंडर पास होने के बाद भी वार्डों में विकास कार्य क्यों शुरू नहीं हुए इसको लेकर नगर निगम सफाई देता हुआ नजर आ रहा है. नगर निगम ने अपनी सफाई में कहा कि औपचारिकता पूरी करने में समय लगता है. वहीं पिछले कुछ समय से नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगी हुई थी. जिस कारण पास हुए टेंडर का काम पूरा करने में समय लगा रहा था. जल्द ही वार्डों में टेंडर में पास हुए विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे.