देहरादून: राजधानी देहरादून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही पेयजल लाइन, सीवर लाइन और ड्रेनेज सिस्टम के सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके लिए एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) की तरफ से 450 करोड़ के बजट को मंजूरी दी जा चुकी है.
बता दें कि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और पार्षदों की मौजूदगी में देहरादून स्थित कौलागढ़ रोड पर एडीबी कार्यालय (एशियन डेवलपमेंट बैंक) में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने कहा कि एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) की तरफ से धर्मपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पानी, सीवर लाइन के अलावा ड्रेनेज सिस्टम के काम किए जाने हैं. इसके लिए एडीबी की तरफ से जल्द काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :कर्मचारी संगठनों ने की दीपावली बोनस की मांग, सीएम त्रिवेंद्र के सामने लगाई गुहार
धर्मपुर विधानसभा में 450 करोड़ के बजट से होंगे विकास कार्य - MLA Vinod Chamoli
राजधानी देहरादून स्थित एडीबी कार्यालय (एशियन डेवलपमेंट बैंक) में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और पार्षदों की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही पेयजल लाइन, सीवर लाइन और ड्रेनेज सिस्टम के सुधारीकरण के काम शुरू करने के लिए चर्चा हुई.
450 करोड़ से धर्मपुर विधानसभा के बहुरेंगे दिन
वहीं, बैठक के दौरान एडीबी के कार्यक्रम निदेशक विनय शंकर पांडेय ने बताया कि एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) की तरफ से केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, विद्या विहार आदि इलाकों में पानी की लाइन, सीवर लाइन, ओवरहेड टैंक आदि के काम किये जाने हैं. जिसके लिए सैद्धांतिक स्वीकृति दी जा चुकी है. जल्द ही धर्मपुर विधानसभा में यह सभी कार्य किए जाएंगे. वहीं लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इन कामों के चलते सड़कों के प्रस्तावित काम न रोके जाए.