ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में लगातार अवैध निर्माण जारी है. शहर में 2 दर्जन से अधिक निर्माण ऐसे हैं जो पूरी तरह से अवैध हैं. हालांकि, प्राधिकरण ने पूर्व में कोई एक्शन नहीं लिया लेकिन विभाग ने अब नए सिरे से कार्रवाई शुरू की है. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस को साथ हरिद्वार के रोड साईं घाट के पास अवैध रूप से बनाई जा रही चार दुकानों को सील किया.
साथ ही विकास प्राधिकरण की टीम ने 14 बीघा में एक मोबाइल टावर को भी अवैध पाते हुए सील किया गया है. इसके अलावा नीर गड्डू स्थित एक बहुमंजिला इमारत को भी सील करने की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि यह सभी निर्माण नियमों के अनुसार नहीं किए जा रहे थे.