उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई

ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी, रानी पोखरी, श्यामपुर खदरी, छिडरवाला के साथ ही रायवाला क्षेत्र में लगातार कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. जिस पर एक्शन लेते हुए एमडीडीए सचिव सुंदरलाल असवाल ने श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघा प्लॉट पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

Rishikesh Illegal Plotting एमडीडीए सचिव सुंदरलाल असवाल न्यूज
अवैध प्लॉटिंग

By

Published : Dec 18, 2019, 9:11 PM IST

ऋषिकेश: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने लगातार अवैध प्लाटिंग कर रहे भू माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में एमडीडीए सचिव सुंदरलाल असवाल ने श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघा प्लॉट पर अवैध रूप से अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही कि रायवाला क्षेत्र में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई.

ऋषिकेश वॉइस के आसपास के क्षेत्रों में लगातार भूमाफिया कृषि भूमि को उजाड़ कर कंक्रीट के जंगल उगाने की तैयारी में जुट गए हैं. भू माफिया बिना किसी लैंड यूज चेंज किए ही अवैध प्लाटिंग कर उसकी बिक्री करें रहे हैं. ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी, रानी पोखरी, श्यामपुर खदरी, छिडरवाला के साथ ही रायवाला क्षेत्र में लगातार कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. हालांकि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कई बार लोगों के द्वारा पूर्व में शिकायत की गई. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है.

ये भी पढ़े:देवभूमि में CAA को लेकर घमासान, कहीं विरोध तो कहीं पक्ष में उठी आवाजें

एमडीडीए सचिव सुंदरलाल असवाल ने बताया कि श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई की गई है. साथ ही कहा कि रायवाला क्षेत्र में भी लगातार अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही है. जिसपर विभाग के द्वारा टीम भेजकर सर्वे कराया जाएगा. साथ ही अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details