ऋषिकेश: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने लगातार अवैध प्लाटिंग कर रहे भू माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में एमडीडीए सचिव सुंदरलाल असवाल ने श्यामपुर गढ़ी क्षेत्र में 200 बीघा प्लॉट पर अवैध रूप से अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही कि रायवाला क्षेत्र में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.
ऋषिकेश वॉइस के आसपास के क्षेत्रों में लगातार भूमाफिया कृषि भूमि को उजाड़ कर कंक्रीट के जंगल उगाने की तैयारी में जुट गए हैं. भू माफिया बिना किसी लैंड यूज चेंज किए ही अवैध प्लाटिंग कर उसकी बिक्री करें रहे हैं. ऋषिकेश के श्यामपुर गढ़ी, रानी पोखरी, श्यामपुर खदरी, छिडरवाला के साथ ही रायवाला क्षेत्र में लगातार कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है. हालांकि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कई बार लोगों के द्वारा पूर्व में शिकायत की गई. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे है.