उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून EWS फ्लैट में कथित मस्जिद का मामला गरमाया, मसूरी में देवभूमि रक्षा मंच ने फूंका पुतला - देहरादून EWS फ्लैट में कथित मस्जिद

Mosque in EWS Flats Dehradun देहरादून में एमडीडीए के ईडब्ल्यूएस फ्लैट में कथित मस्जिद और मदरसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर आज मसूरी में देवभूमि रक्षा मंच से जुड़े लोगों ने पुतला फूंककर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि सरकार ने सिर्फ परिसर को सील कर इतिश्री कर दी है, लेकिन संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है.

Devbhoomi Raksha Manch Protest Mussoorie
देवभूमि रक्षा मंच ने पुतला दहन किया

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2023, 4:51 PM IST

EWS फ्लैट में कथित मस्जिद का मामला गरमाया

मसूरीःदेवभूमि रक्षा मंच से जुड़े लोगों ने मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला भी दहन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एमडीडीए देहरादून के ईडब्ल्यूएस फ्लैट में अवैध मस्जिद और मदरसा संचालित किया जा रहा है. जिस पर रोक लगाई जाए. उन्होंने मस्जिद को संरक्षण देने वाले कथित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

देवभूमि रक्षा मंच का प्रदर्शन

देवभूमि रक्षा मंच मसूरी के जिला संयोजक मंगला प्रसाद उनियाल और हरिकृष्ण ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया है कि देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ईडब्ल्यूएस फ्लैट में अवैध मस्जिद बनाया गया है. जिसे सिर्फ सील किया गया. उनकी मांग है कि अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और सचिव मोहन सिंह बर्निया पर मदरसा को अविधिक रूप से संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही उनकी निलंबन की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ेंःEWS फ्लैट में कथित मस्जिद-मदरसा मामला, हिंदू संगठनों ने की MDDA सचिव और उपाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग

उन्होंने बताया कि मामले में विभिन्न सामाजिक, गैर राजनीतिक संगठन कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. देहरादून डीएम और मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर चुके हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता की जांच करने की मांग की गई थी, लेकिन मामले में अधिकारियों को बचाया गया है. केवल खानापूर्ति कर 2 सितंबर को परिसर को सील कर इतिश्री कर दी गई.

देवभूमि रक्षा मंच से जुड़े लोगों का आरोप है कि सरकार की ओर से अभी तक एमडीडीएम के अधिकारियों का निलंबन नहीं किया गया और न ही उक्त स्थल का आवंटन रद्द किया गया है. जो चिंताजनक है. ऐसे में सभी संगठनों ने आगामी 13 अक्टूबर तक पूरे प्रांत में पुतला दहन करने का निर्णय लिया है. उनका ये भी कहना है कि सरकार लैंड जिहाद पर सख्ती बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details