मसूरीःदेवभूमि रक्षा मंच से जुड़े लोगों ने मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला भी दहन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एमडीडीए देहरादून के ईडब्ल्यूएस फ्लैट में अवैध मस्जिद और मदरसा संचालित किया जा रहा है. जिस पर रोक लगाई जाए. उन्होंने मस्जिद को संरक्षण देने वाले कथित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
देवभूमि रक्षा मंच मसूरी के जिला संयोजक मंगला प्रसाद उनियाल और हरिकृष्ण ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया है कि देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ईडब्ल्यूएस फ्लैट में अवैध मस्जिद बनाया गया है. जिसे सिर्फ सील किया गया. उनकी मांग है कि अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी और सचिव मोहन सिंह बर्निया पर मदरसा को अविधिक रूप से संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही उनकी निलंबन की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ेंःEWS फ्लैट में कथित मस्जिद-मदरसा मामला, हिंदू संगठनों ने की MDDA सचिव और उपाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग