देहरादून:बदरीनाथ-केदारनाथ व गंगोत्री-यमुनोत्री धाम मंदिर समिति अब चंद दिनों की मेहमान रह गई है. आजादी से पहले 1939 यानी 81 वर्ष पहले से मंदिरों का संचालन करने वाली समिति को खत्म करते हुए राज्य सरकार चारधाम समेत 51 धार्मिक स्थलों का संचालन देवस्थानम बोर्ड के अधीन करने जा रही है.
चारधाम के मंदिर समिति के पंडे, पुजारियों के भारी विरोध के बावजूद सरकार देवस्थानम बोर्ड को लागू करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक संभवत: अगले 7 से 8 दिनों में चार धाम मंदिर समिति को खत्म कर देवस्थानम बोर्ड द्वारा चार इन धार्मिक स्थलों का संचालन किया जाएगा.
देहरादून कैनाल रोड स्थित बदरी-केदार समिति कार्यालय की कमान देवस्थानम बोर्ड के अधीन आने का समय नजदीक आते ही इन दिनों इस भवन में काफी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर वर्ष अप्रैल माह में खुलने वाले चारधाम कपाटों की तैयारी को लेकर फरवरी माह के पहले ही सप्ताह से इस मंदिर समिति के कार्यालय में तैयारियां तेज हो जाती थी, लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रही है. अब इंतज़ार है कि देवस्थानम बोर्ड कब जल्द से जल्द इस भवन में शिफ्ट होगा और 28 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा की तैयारी शुरू होगी.