उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज साइकिल रैली में जीते देवांश और सुनिता - mussoorie latest news today

मसूरी में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की तरफ से आयोजित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. गुरुवार को मसूरी में आयोजित फूड फेस्टिवल का समापन था. इस मौके पर उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज साइकिल रैली आयोजित की गई थी.

Food festival  in Mussoorie
साइकिल रैली

By

Published : Dec 30, 2021, 9:53 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) की ओर से पहाड़ों की रानी मसूरी में आयोजित फूड फेस्टिवल का समापन हो गया. समापन के मौके पर प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देने और उत्तराखंड में सुरक्षित यात्रा का संदेश देने के लिए उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसका खिताब पुरुष वर्ग में देवांश पंवार और महिला वर्ग में सुनिता श्रेष्ठा के नाम रहा.

वहीं पुरुष वर्ग में आर्यन सिंह दूसरे और आदित्या सक्सेना तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में वंदना सिंह दूसरे व शिवांगी राना तीसरे स्थान पर रही. फेस्टिवल के समापन के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर प्रदेश की लोक संस्कृति से रूबरू कराया.

यूटीडीबी के सहयोग से नियोविजन संस्था द्वारा आयोजित की गई रैली के विजेता को 30 हजार रुपये के नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. दूसरे स्थान पर आने प्रतिभागी को 15 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को साढ़े सात हजार रुपये के नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया.

एमटीबी चैलेंज साइकिल रैली मसूरी से टिहरी जिले के मौर्याना टॉप और धनोल्टी से होते हुए मसूरी में संपन्न हुई. रैली के आयोजक गजेंद्र रमोला और अजय कंडारी ने कहा कि साइकिल रैली का आयोजन कराने का उद्देश्य उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड राज्य साहसिक खेलों के लिए अपनी एक नई पहचान बनायेगा. यूटीडीबी के अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान ने कहा कि पारंपरिक पकवानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details