देहरादून: युवाओं में ड्रग्स की बढ़ती लत को रोकने के लिए जागरूकता लाने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर वेबीनार आयोजित किया गया. वेबीनार में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व रेडियो जॉकी देवांगना चौहान ने किया.
बता दें कि ट्रुथ अबाउट ड्रग्स (Truth About Drugs), सब्जेक्ट पर फोकस्ड इंटरनेशनल वेबीनार में देश-दुनिया के लोग जुड़े. वेबीनार में ड्रग ऑफर्स, अब्यूज और अपने एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किए. इस दौरान उत्तराखंड की बेटी देवांगना ने फेम इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि फेम इंड्रस्ट्री में वह कई ऐसे लोगों के संपर्क में आई जो ड्रग्स लेते थे.