विकासनगर: ग्राम सलगा के ग्रामीणों ने महासू देवता के देव चिह्नों को यमुना स्नान करवाया. महासू देवता के नवनिर्मित मंदिर में देव चिह्नों को स्थापित किया जाएगा. वहीं, जौनसार बावर के महासू देवता मंदिरों में आज रात्रि जागरण किया जाएगा.
सलगा गांव के ग्रामीणों ने 4 वर्ष पूर्व महासू देवता मंदिर का नवनिर्माण शुरू कराया. मंदिर में रखे देव चिह्नों को विधि पूर्वक एक वृक्ष पर रखा गया था. 4 वर्ष बाद महासू देवता मंदिर का नवनिर्माण पूरा हो गया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने महासू देवता के देव चिह्नों को विधिपूर्वक हरिपुर घाट पर यमुना नदी में स्नान करवाया.