ऋषिकेश: हीरालाल मार्ग के पास करंट लगने से बुरी तरह झुलसे बेसहारा प्रभु की 15 दिनों के बाद मौत हो गई. इतने दिनों से लगातार तड़पने के बावजूद भी किसी सरकार के मताहत या फिर समाजसेवी का प्रभु की ओर ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के बावजूद भी प्रभु को उपचार नहीं मिल सका और आखिरकार प्रभु जिंदगी की जंग हार गया.
दरअसल, 16 नवंबर को हीरालाल मार्ग पर करंट लगने से प्रभु नाम का युवक गंभीर रूप से झुलस गया था, जिसे सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया. वहां प्रभु को एम्स रेफर कर दिया गया, मगर एम्स में भी प्रभु को इलाज नहीं मिला. दून अस्पताल प्रशासन ने भी बिना तीमारदार के प्रभु का इलाज करने से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में बेसहारा प्रभु हीरालाल मार्ग पर ही जिंदगी और मौत के बीच जूझने लगा.