देहरादून:जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कुछ व्यापारी संगठनों ने दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की आवाज उठाई है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और उनसे पुनः लॉकडाउन ना लगाए जाने की अपील की है.
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में लालचंद शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ व्यापारी संगठन राज्य सरकार को दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने का प्रस्ताव दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगाए गए पिछले लॉकडाउन में व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था. इसके साथ ही उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. छोटे व्यापार करने वाले कई लोगों को अपने कर्मचारियों के वेतन और परिवार के भरण पोषण करने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि महानगर के सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, इसी प्रकार देहरादून शहर के मध्य स्थित एकमात्र गांधी पार्क को खोलने की अनुमति भी दी जाए.