उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - देहरादून कांग्रेस समाचार

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए देहरादून में कुछ व्यापारी संगठन दोबारा लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने दोबारा लॉकडाउन ना लगाने की अपील की है. कांग्रेस का कहना है कि व्यापारियों को लॉकडाउन में काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

dehradun lockdown updates
दोबारा लॉकडाउन लगाने के विरोध में कांग्रेस.

By

Published : Sep 17, 2020, 8:45 PM IST

देहरादून:जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कुछ व्यापारी संगठनों ने दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने की आवाज उठाई है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा और उनसे पुनः लॉकडाउन ना लगाए जाने की अपील की है.

जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में लालचंद शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कुछ व्यापारी संगठन राज्य सरकार को दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने का प्रस्ताव दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए लगाए गए पिछले लॉकडाउन में व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था. इसके साथ ही उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. छोटे व्यापार करने वाले कई लोगों को अपने कर्मचारियों के वेतन और परिवार के भरण पोषण करने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि महानगर के सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, इसी प्रकार देहरादून शहर के मध्य स्थित एकमात्र गांधी पार्क को खोलने की अनुमति भी दी जाए.

यह भी पढ़ें-देहरादून: जिले की सीमा पर कोरोना की पेड जांच शुरू, 31 शहरों से आने वालों पर विशेष नजर

इसके अलावा कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो लोग बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य की सीमा में प्रवेश करेंगे उनका को भी टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें बॉर्डर पर दो हजार रुपये नगद चुकाने होंगे. इससे गरीब वर्ग के लोगों को भारी परेशानियां हो रही है, वे अपने आवश्यक कार्य से भी राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. कांग्रेस ने जिलाधिकारी से कोविड टेस्ट के नाम पर ली जा रही धनराशि में छूट दिए जाने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details