देहरादून: उत्तराखंड में जून के पहले हफ्ते से ही प्री मॉनसून दस्तक दे चुका था. जुलाई के पहले हफ्ते से ही उत्तराखंड में भारी बारिश का दौरा जारी है. हालांकि बीच-बीच में लोगों को कुछ राहत में मिली है. वहीं 19 जुलाई से अगले चार दिनों तक मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर रखा है. वहीं, इस मॉनसून सीजन में 1 जून से 17 जुलाई तक की बात करें तो प्रदेश में सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इसके अलावा चमोली और बागेश्वर दो ऐसे जिले हैं, जहां बेतहाशा बारिश हुई है.
मौमस विभाग के मुताबिक 1 जून से 17 जुलाई तक उत्तराखंड में 335.7 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि प्रदेश में इन दिनों के बीच में सामान्य बारिश 409.7 मिलीमीटर होनी चाहिए थी. वहीं, जिलेवार बात करें तो प्रदेश में अभीतक सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर और चमोली जिलों में हुई है. बागेश्वर जिले में एक जून से अभीतक 844.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 174 प्रतिशत ज्यादा है.