देहरादून/हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर कांग्रेस ने अब तीखे हमले शुरू कर दिए हैं. इन जुबानी हमलों को करने के लिए पार्टी ने अपने उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी को आगे किया है. कापड़ी ने मुख्यमंत्री पर विधायक निधि में गड़बड़ी करने समेत विकास कार्यों पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस ने भाजपा सरकार को महंगाई पर घेरते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निशाने पर लिया है. उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सीएम धामी पर राजनीतिक द्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही चार धाम में किए गए टेंडरों में गड़बड़ी की भी बात कही है. इतना ही नहीं भुवन कापड़ी ने कहा कि तमाम विकास कार्यों में भी भ्रष्टाचार के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं.
चंपावत उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री पर लगे ये बड़े आरोप. ये भी पढ़ेंः'हेमेश खर्कवाल ने CM के खिलाफ चुनाव लड़ने से खुद किया इनकार', भुवन कापड़ी का बड़ा बयान
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी (khatima mla Bhuwan Kapri) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि धामी यदि पाक साफ है तो उन्हें सबसे पहले अपनी विधायक निधि की जांच करवानी चाहिए क्योंकि उसमें कई तरह के भ्रष्टाचार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि खटीमा विधानसभा में मुख्यमंत्री इवेंट करवा रहे हैं और भाजपा के लोगों से अपनी हार के लिए पश्चाताप मांगने जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करवाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे इवेंट करवाकर चंपावत में संदेश देना चाहते हैं जबकि खटीमा से जुड़ा हुआ क्षेत्र होने के चलते चंपावत के लोगों को मुख्यमंत्री के सभी गलत फैसलों की जानकारी है.
कांग्रेस ने महिलाओं को दिया सम्मान: उपनेता प्रतिपक्ष ओर खटीमा विधानसभा से विधायक भुवन कापड़ी देरशाम हरिद्वार पहुंचे. जिसके बाद भुवन कापड़ी ने यहां परिवार सहित गंगा आरती में प्रतिभाग किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए कापड़ी ने कहा कि वह आज परिवार के साथ गंगा आरती के लिए आए हैं.
ये भी पढ़ेंःCM को हराने वाले भुवन कापड़ी का EXCLUSIVE INTERVIEW, बोले- धामी का खेल जनता ने बिगाड़ा
वहीं, कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि चंपावत से निर्माल गहतोड़ी को टिकट दिये जाने पर कोई नाराजगी नहीं है. आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. जैसे गंगा मैया है. वैसे ही हमने महिला सशक्तिकरण को उदाहरण देते हुए हमारी महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है.
उत्तराखंड में महिला मतदाता की संख्या भी ज्यादा है और पहाड़ों में ऊपर खासकर आज घरों की जिम्मेदारी महिलाएं ही संभाल रही है. पहाड़ में महिलाओं के लिए क्या समस्याएं हैं. किस चीज की जरूरत होनी चाहिए. इसकी समझ महिलाओं को अधिक होगी. मुझे लगता है कांग्रेस की प्रत्याशी बहुत उपयुक्त साबित होने वाली है. कांग्रेस पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है, सिर्फ नारा ही नहीं देती, महिला सशक्तिकरण करके भी दिखाती है. हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी महिला हैं तो उपचुनाव में भी हमने महिला प्रत्याशी को उतारा है.