देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) के विभिन्न रेंज सहित प्रभागों में लगातार तबादलों का दौर जारी है. जहां पूर्व में वन आरक्षी सहित वन दारोगाओं और अन्य पदों पर बड़ी संख्या में तबादले (Uttarakhand Forest Department transfer) किए गए. जिसमें कुछ को परिस्थिति के अनुसार उनकी स्वेच्छा पर भी ट्रांसफर किया गया है. वहीं अब विभिन्न वृत्त में तैनात उप वन क्षेत्रधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है. तबादलों के लिए वन मंत्री सुबोध उनियाल (Forest Minister Subodh Uniyal) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि विभाग में तबादलों के लिए किसी प्रकार की सिफारिश नहीं चलेगी, बल्कि नियमानुसार ही तबादले किए जाएंगे.
वन विभाग में तबादले का दौर जारी, उप वन क्षेत्रधिकारियों को किया गया इधर-उधर - Forest Minister Subodh Uniyal
वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) के विभिन्न रेंज सहित प्रभागों में तबादलों का दौर जारी है. मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल (Chief Conservator of Forest Garhwal) सुशांत कुमार पटनायक ने उप वन क्षेत्रधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए. जिसके बाद कई वनकर्मियों को इधर-उधर किया गया है.
मंगलवार को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल (Chief Conservator of Forest Garhwal) सुशांत कुमार पटनायक ने उप वन क्षेत्रधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए. जिसमें हरीश गैरोला को चकराता वन प्रभाग से टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नई टिहरी और महेंद्र सिंह चौहान को भूमि वन संरक्षण प्रभाग लैंसडाउन भेजा गया है. जबकि राकेश चंद्र को सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पौड़ी से नरेंद्रनगर वन प्रभाग मुनि की रेती, नवल किशोर सिंह नेगी को अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर से टिहरी डैम वन प्रभाग द्वितीय उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में पहली बार मिला दुर्लभ कीटभक्षी पौधा, शिकार पर रहता है जिंदा
इसके साथ ही भरत सिंह को बदरीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर से कालसी भूमि संरक्षण वन प्रभाग और केलाश चंद्र सिंह को अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर से भूमि संरक्षण वन प्रभाग उत्तरकाशी भेजा गया है. मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की ओर से इन सब अधिकारियों को 15 दिन के भीतर ज्वाइन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं.