देहरादून:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कचहरी रोड स्थित शहीद स्मारक में पहुंचकर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री दिल्ली मनीष सिसोदिया आज हरिद्वार से देहरादून पहुंचे, जहां जगह-जगह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया का भव्य स्वागत किया.
देहरादून पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सीधे शहीद स्मारक पहुंचे और उत्तराखंड शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद नई शिक्षा नीति पर प्रधानाध्यापकों के एक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जिसके बाद देर शाम को मनीष सिसोदिया आईआरडीटी में टाउन हॉल में 'देवभूमि की बात मनीष सिसोदिया के साथ' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.