देहरादून:एक तरफ प्रदेश के पहाड़ी जिलों में सरकार शिक्षक मुहैया नहीं करा पा रही हैं. वहीं दूसरी ओर पहाड़ में तैनात शिक्षक प्रतिनियुक्ति लेकर दूसरे विभागों में जाने की जुगाड़ भिड़ा कर विभाग को अलविदा कह रहे हैं. शहरी विकास विभाग ने कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के 2 शिक्षकों को सहायक नगर आयुक्त के पद पर प्रतिनियुक्ति के आदेश दिये थे. जिसके बाद से ही शिक्षा महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जबकि, शिक्षा मंत्री ने विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाई हुई है.
जिसके बाद मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के आदेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने शहरी विकास सचिव को प्रतिनियुक्ति के आदेशों को रद्द करने के निर्देश दे दिये हैं.