उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख - dehradun fire news

पटेल नगर क्षेत्र में सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारी आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

fire
fire

By

Published : Mar 13, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Mar 13, 2022, 12:33 PM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र में सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है, जिससे आसपास के कार्यालय और भवनों के चपेट में आने की आशंका बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग ने भीषण रूप ले लिया है, इलाके में धुंए का गुबार देखा जा सकता है. वहीं सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. गर्मी के मौसम की दस्तक से पहले देहरादून में आग लगने की यह पहली घटना है. वहीं आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग.

पढ़ें:हल्द्वानी: किशोर ने दुकान में नगदी पर किया हाथ साफ, CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी

सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर के तीन फ्लोर में आग लग गई थी. आग लगने का कारणों की जांच की जाएगा. सूचना पर दमकल विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा और तीन वाहनों से आग पर काबू पाया गया.

Last Updated : Mar 13, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details