देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में संचालित हो रहे विभिन्न कौशल विकास इंस्टीट्यूट की निरंतर मॉनिटरिंग का कार्य जारी है. जिसे लेकर उत्तराखंड कौशल विकास विभाग की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत उत्तराखंड कौशल विकास विभाग को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश के कुल 48,236 युवक-युवतियों को कौशल विकास से जोड़कर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट मुहैया कराना है. वर्तमान में लगभग 44,000 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण सर्टिफिकेट मुहैया कर दिया गया है. वहीं, शेष बचे लगभग 4000 युवक-युवतियों को निर्धारित लक्ष्य के तहत आगामी जनवरी या फरवरी माह तक प्रशिक्षण सर्टिफिकेट मुहैया करा दिया जाएगा.