उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर प्रशासनिक बदलाव, कई अधिकारियों के बदले विभाग - उत्तराखंड सचिवालय

उत्तराखंड में एक बार फिर 4 आईएएस और 2 अन्य अधिकारियों के विभागों में फेरबदल हुआ है. मुख्यमंत्री के सचिव और अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को हटाकर दूसरे अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Mar 19, 2021, 2:17 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड शासन ने कई बड़े अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. राधिका झा समेत मुख्यमंत्री के सचिव और कई अपर सचिव हटाए गए हैं. उनकी जगह पर नए अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि नौकरशाही में भी बड़े फेरबदल हो सकते हैं. नेतृत्व परिवर्तन लगातार बदले जा रहे अधिकारियों में शुक्रवार को फिर 4 आईएएस और दो अन्य अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्टाफ से हटाया गया है. उनकी जगह पर दूसरे अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है.

उत्तराखंड में कई बड़े अधिकारियों के विभाग बदले

ये भी पढ़ेंः विवादों के बीच सीएम तीरथ को दिल्ली से बुलावा, जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

इन अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

  • आईएएस राधिका झा से सचिव मुख्यमंत्री का पदभार हटाया गया.
  • आईएएस नीरज खैरवाल से प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री का पदभार हटाया गया.
  • आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को सचिव प्रभारी मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • आईएएस सोनिका को अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से मुख्यमंत्री के अपर सचिव का पदभार हटाया गया.
  • सचिवालय सेवा के सुरेश चंद्र जोशी को मुख्यमंत्री के अपर सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details