उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: लॉकडाउन में भविष्य की योजनाओं की रणनीति बनाने में जुटा ऊर्जा विभाग - UPCL MD BCK Mishra

देशव्यापी लॉकडाउन इन दिनों ऊर्जा विभाग को भी बड़ा घाटा हो रहा है. जिसके कारण भविष्य की योजनाओं को देखते हुए ऊर्जा विभाग रणनीति बनाने में जुट गया है.

रणनीति में जुटा ऊर्जा विभाग
रणनीति में जुटा ऊर्जा विभाग

By

Published : Apr 26, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 5:12 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि, इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी सभी सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. इन्हीं जरूरी सेवाओं में ऊर्जा विभाग भी शामिल है. लेकिन, इन दिनों ऊर्जा विभाग को भी बड़ा घाटा हो रहा है. जिसके कारण भविष्य की योजनाओं को देखते हुए ऊर्जा विभाग रणनीति बनाने में जुटा हुआ है.

लॉकडाउन में भविष्य की योजनाओं की रणनीति बनाने में जुटा ऊर्जा विभाग

जिसके तहत यूपीसीएल एमडी बीसीके मिश्रा द्वारा टीम के साथ देहरादून स्थित पलटन बाजार का निरीक्षण किया गया. जहां भविष्य में किस तरह से बिजली सप्लाई करनी है. इसका निरीक्षण कर टीम से रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए. गौर हो कि, देहरादून को स्मार्ट सिटी का कार्य शुरू हो गया है. ऐसे में विभाग को स्मार्ट सिटी में व्यवस्थाओं दुरुस्त बनाए रखने और हमेशा बिजली की सप्लाई की रणनीति पर रणनीति बनाई जा रही है.

पढ़ें-CORONA: उत्तराखंड को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने लिए 4 बड़े फैसले, 9 पहाड़ी जिलों के अस्पतालों में देखे जाएंगे मरीज

वहीं यूपीसीएल एमडी बीसीके मिश्रा ने बताया कि इन दिनों लॉकडाउन के चलते पलटन बाजार पूरा वीरान पड़ा है. लेकिन, आने वाले समय में देहरादून को स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किया जाना है. साथ ही शहर में बिजली की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए विभाग कार्य कर रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details