उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा की तैयारी: पढ़ाई में अतिरिक्त समय देने वाले शिक्षकों को मिलेगा अधिक मानदेय

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा (Discussion on Prime Minister exam) और आगामी बोर्ड परीक्षाओं (uttarakhand board exam) को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. साथ ही शिक्षा महानिदेशक के स्तर से अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. खास बात यह है कि बोर्ड परीक्षा के परिणामों को बेहतर करने की दिशा में सुझाव लिए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 12:36 PM IST

पढ़ाई में अतिरिक्त समय देने वाले शिक्षकों को मिलेगा अधिक मानदेय

देहरादून:उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा (Discussion on Prime Minister exam) और आगामी बोर्ड परीक्षाओं (uttarakhand board exam) को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इस कड़ी में जहां एक तरफ बेहतर रिजल्ट के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया है, वहीं शिक्षकों को भी अतिरिक्त शिक्षण कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बेहतर आ सके, इसको लेकर शिक्षा महानिदेशक के स्तर से अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. खास बात यह है कि न केवल बोर्ड परीक्षा के परिणामों को बेहतर करने की दिशा में सुझाव लिए जा रहे हैं बल्कि छात्रों को अधिक से अधिक मेरिट में लाने के लिए भी विभिन्न सुझावों पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है. इस कड़ी में शिक्षा महानिदेशक (uttarakhand director general of education) बंशीधर तिवारी ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए परिणामों को बेहतर करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली.
पढ़ें-बैकडोर भर्ती: कांग्रेस ने पूछा- नौकरी पाने वाले गलत तो फिर नौकरी देने वालों पर कार्रवाई कब ?

साथ ही इसको लेकर विशेष दिशा-निर्देश भी दिए. इसमें छात्रों की पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सके शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि छात्रों को छुट्टियों के दिनों में भी एक्स्ट्रा क्लासेस दी जाएंगी. जिसके लिए शिक्षकों को भी अतिरिक्त मानदेय मिलेगा, जिससे छात्रों की पढ़ाई बेहतर हो और बोर्ड में एक बेहतर स्थान उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का बन पाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की परीक्षा की तिथि निर्धारित होगी इसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 16, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details