उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों में गड़बड़ी, विभाग ने मांगे पारदर्शी अपॉइंटमेंट के लिए सुझाव - अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों में गड़बड़ी

अशासकीय विद्यालयों से पारदर्शी नियुक्तियों को लेकर सुझाव(Suggestions regarding transparent appointments) मांगे गये हैं. विद्यालयों में नियुक्तियों में हो रही गड़बड़ी और धांधली की शिकायतों के बाद ये सुझाव(Irregularities in appointments in private schools) मांगे गये हैं.

Etv Bharat
विभाग ने मांगे पारदर्शी अपॉइंटमेंट के लिए सुझाव

By

Published : Nov 21, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:15 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अशासकीय विद्यालयों में भर्तियों को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं, खास बात यह है कि राज्य सरकार भी लंबे समय से अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति के दौरान पारदर्शिता लाने की बातें करती रही है. ऐसे में अब अशासकीय विद्यालयों से प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं.

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत(Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों पर सफाई दी. उन्होंने कहा सरकार का काम भर्ती प्रक्रिया शुरू करना है न कि भर्तियों पर रोक लगाना है. शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत(Education Minister Dr Dhan Singh Rawat) ने कहा सरकार की तरफ से अशासकीय विद्यालयों से पूछा गया है कि उनके द्वारा जिन शिक्षकों के भर्तीयां की जानी हैं उसमें किस प्रकार से पारदर्शिता लाई जा सकती है. जैसे ही विद्यालय प्रबंधन भर्ती प्रक्रिया के पारदर्शिता को बताएगा सरकार की तरफ से अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

विभाग ने मांगे पारदर्शी अपॉइंटमेंट के लिए सुझाव
पढे़ं- कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4867 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी

बता दें अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर कई शिकायतें सरकार को मिल रही हैं . जिसमें गड़बड़ियां और नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली की शिकायत प्राथमिकता पर है. इस तरह की शिकायतों के बाद अब अशासकीय विद्यालयों से प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं.

Last Updated : Nov 21, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details