उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का कहर और पहाड़ों में पाले का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देवभूमि का मौसम? - मौसम विभाग

आगामी 6 और 7 फरवरी को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान जहां मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है तो वहीं 3000 मीटर से ऊंचाई पहाड़ी इलाकों  में बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड मौसम

By

Published : Feb 4, 2019, 10:38 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में लोगों को ठंड और कोहरे से जल्द राहत मिलने के आसार नजर नहीं दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे मैदानी जिलों में विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं पहाड़ी जिलों में पाला पड़ने के आसार हैं.

पढ़ें-अगर सड़क पर लगा जाम तो बैंकेट हॉल मालिकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हालांकि सोमवार को राजधानी देहरादून में धूप खिली हुई थी, जिस कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

पढ़ें-जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सुविधाओं का टोटा, करोड़ों की मशीनें बनी कबाड़

इसके अलावा सुबह के समय हरिद्वार, देहरादून, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और पौड़ी के निचले इलाकों में पाले की मात्रा बढ़ सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो सोमवार को प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन आगामी 6 और 7 फरवरी को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान जहां मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है तो वहीं 3000 मीटर से ऊंचाई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details