उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में पुष्टि

By

Published : Oct 19, 2019, 2:37 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:55 AM IST

प्रदेश के देहरादून शहर में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को 55 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4, 519 हो गया है.

कांसेप्ट इमेज

देहरादून:शहर में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य महकमे के लाख दावों के बावजूद डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसे रोकना अब शासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है. शहर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4, 519 हो गया है.

दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए आए खून के 136 नमूनों में से 19 मरीजों में एलाइजा पॉजिटिव पाया गया है. गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में जांच के लिए आए 54 नमूनों में से 29 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में जांच के लिए आए 18 नमूनों में से 7 मरीजों के एलाइजा टेस्ट के बाद उनमे डेंगू की पुष्टि हुई है.

शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी गीताराम नौटियाल की मुश्किलें बढ़ी, घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा

इसी कड़ी में नयागांव पेलियो में 13 मरीजों में बुखार के लक्षण पाए गए, जिनकी एलाइजा जांच दून अस्पताल में कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि बुखार और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में बीती 17 तारीख को लिए गए सात बुखार के रोगियों के सैंपल में जांच के बाद किसी में भी डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है.

डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में बीते शुक्रवार को 55 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4, 519 हो गया है. जिससे पता चला है कि मौसम मे ठंडक बढ़ने के बावजूद डेंगू का लार्वा सक्रिय है. वहीं स्वास्थ्य महकमा लगातार दावे कर रहा है कि विभागीय अधिकारियों और नगर निगम कर्मियों के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Oct 19, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details