विकासनगरः प्रदेश में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप से लोग बीमार होते जा रहे हैं. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में डेंगू से ग्रसित 4 मरीजो के पहुंचने से हड़कंप मच गया. सीएससी प्रभारी ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीज देहरादून से अपने गांव आए हुए थे. ज्यादा तकलीफ होने के कारण वे साहिया सीएससी पहुंचे. जिसमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे हॉयर सेंटर रेफर किया गया है.
सीएचसी प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक बातें जानना जरुरी है. उन्होंने कहा कि घरों के बाहर पानी नहीं जमा होने दें. वहीं शरीर के सभी हिस्से को ढके रखें और सोते समय मच्छरादानी का प्रयोग करें.