देहरादून/रुड़की:उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पर एक हद तक काबू पा लिया है, लेकिन अब डेंगू के मरीजों ने हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच उत्तराखंड सचिवालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, गुरुवार को उत्तराखंड सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की डेंगू नियंत्रण टीम (dengue control team) ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिवालय के तमाम अनुभागों में लगे कूलरों के पानी में डेंगू का लारवा पाया गया है. जिससे सचिवालय कर्मचारियों में डेंगू के फैलने का खतरा बढ़ गया है. वहीं, रुड़की के कलियर क्षेत्र में मलेरिया से दो मौत हो गई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि, राजधानी देहरादून में डेंगू के तकरीबन 15 मामले सामने आ गए हैं. एक तरफ कोरोना की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू के मामले भी अब बढ़ने लगे हैं. ऐसे में सचिवालय प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाही बरतना कई तरह के सवाल खड़े करती है. सचिवालय से ही प्रदेश भर में अवार्नेस कार्यक्रम निर्देशित किए जाते हैं और सचिवालय में ही डेंगू का लारवा पाया जाना सचिवालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
पढ़ें:गणेश गोदियाल ने कहा- बीजेपी में पक रही 'खिचड़ी', बीजेपी विधायकों के संपर्क से किया इनकार
डेंगू के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि सचिवालय में लगे तमाम कूलरों में पानी भरा है. जिनके निरीक्षण में डेंगू का लारवा पाया गया है. कर्मचारियों से कहा गया है कि इन सभी कूलर से पानी निकाल दिया जाए और बरसात के मौसम में कूलर में पानी न भरा जाए.