देहरादून में डेंगू ने बढ़ाए नारियल पानी और कीवी के दाम. देहरादूनः उत्तराखंड में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ बढ़ती मरीजों की संख्या सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है, दूसरी तरफ डेंगू कुछ लोगों ने लिए अधिक मुनाफा कमाने का जरिया भी बन गया है. डॉक्टरों द्वारा डेंगू मरीजों और लोगों को स्वस्थ रहने और शरीर में पोषक तत्व बढ़ाने के लिए नारियल पानी और कीवी के सेवन के लिए कहा जाता है. ऐसे में दून में नारियल पानी और कीवी के दाम आसमान छू रहे हैं.
प्रदेश में जिस रफ्तार से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से फलों के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, यह सिलसिला पिछले 15-20 दिन से चल रहा है. रेट बढ़ने के कारण दुकानदारों की सेल भी घट गई है. दरअसल, डेंगू या फिर वायरल फीवर होने पर डॉक्टर्स, मरीज को हाइड्रेट रखने की सलाह देते हैं. ऐसे में नारियल पानी शरीर को स्वस्थ रखने में काफी फायदेमंद साबित होता है. डेंगू के दौरान कीवी इम्यूनिटी बढ़ाने में काफी सहायक होता है. यही वजह है कि मरीज इसका सेवन करते हैं.
महंगे हुआ नारियल पानी और कीवी: पिछले 15-20 दिनों में डेंगू के मामलों में तेजी से उछाल आया है. लिहाजा, डेंगू के मामले बढ़ने के साथ ही व्यापारियों की तरफ से नारियल पानी और कीवी के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. नारियल पानी विक्रेता के मुताबिक, 20 दिन पहले जिस नारियल पानी का दाम 50 से 60 रुपए था, अब उसका दाम 70 रुपए हो गया है. इस वजह से उनको महंगे दामों पर नारियल पानी खरीदना पड़ता है. इसी तरह कीवी के दाम 25 रुपए से बढ़कर 50 रुपए प्रति कीवी हो गया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के 10 जिलों में पैर पसार चुका है डेंगू, 24 घंटे में 53 नए मरीज मिले
फल विक्रेता ने बताया कि जिस तरह से नारियल पानी और कीवी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है, उससे उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ रहा है. क्योंकि पहले रोजाना 400 से 500 नारियलों की बिक्री हो जाती थी. लेकिन अब 150 से 200 नारियल ही बिक रहे हैं.
24 घंटे में 97 मरीज:उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर 97 नए डेंगू के मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर अभी तक प्रदेश भर में 1544 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, इस डेंगू के डंक से अभी तक 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 415 डेंगू संक्रमित मरीज अभी भी डेंगू से जंग लड़ रहे हैं.