देहरादून:डेंगू फैलाने वाला टाइगर मच्छर (एडीज एजिप्टी) देहरादून के हर कोने में पल रहा है. ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां 'टाइगर' का अटैक नहीं हो रहा है. डालनवाला कोतवाली में अचानक टाइगर मच्छर ने कहर बरपा दिया है. यहां तैनात 6 पुलिसकर्मियों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
6 पुलिसकर्मियों में डेंगू की पुष्टि डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे है. क्योंकि जिस तरह शहर में डेंगू के मरीज सामने आ रहे है उससे तो यही लगता है. डेंगू का ताजा मामला देहरादून की डालनवाला कोतवाली से सामने आया है. यहां एक साथ 6 जवानों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अलावा इसी कोतवाली में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी समेत दो दरोगा को मच्छर के काटने से वायरल फीवर हो गया है.
पढ़ें- गढ़वाल रायफल रेजीमेंट सेंटर से लापता रिक्रूट, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
इतना ही नहीं इसी डालनवाला कोतवाली के अंतर्गत आने वाले करनपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज कोमल सिंह रावत भी टाइफाइड की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. सबसे हैरानी की बात यह कि एक ही कोतवाली में तैनात रहने वाले इतने सारे पुलिस कर्मी किस हालत में ड्यूटी कर रहे थे.
डालनवाला कोतवाली में एक साथ 6 पुलिसकर्मियों में डेंगू को पुष्टि होने पर एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने सभी थाने और चौकियों में साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही किस की लापरवाही के कारण यह हुआ इसकी जांच कराई जाएगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में यहां स्थित है कुबेर का एकमात्र मंदिर, चांदी का सिक्का ले जाने से नहीं होती धन की कमी
इन सिपाहियों में हुई डेंगू की पुष्टि
पवन सिंह, केतन कुमार, उमेश कुमार, धनवीर सिंह, धर्मेंद्र और वीरेंद्र लाल डेंगू के पीड़ित है. वहीं ईश्वरचंद और बृजमोहन नाम के दो सिपाहियों को मच्छर के काटने से वायरल फीवर हो गया है. इलके अलावा कोतवाली डालनवाला में तैनात महिला दरोगा विनियता और पुरुष दरोगा देवेंद्र सिंह रावत को वायरल फीवर की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.