देहरादून:राजधानी में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. समूचे प्रदेश में अबतक 3609 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के ने दून मेडिकल कॉलेज के अलावा कोरोनेशन अस्पताल, गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में डेंगू के जांच की अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराई थी. वहीं अब डेंगू की जांच रायपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी हो सकेगी. जिसके बाद अब रायपुर के मरीजों को दून अस्तपाल या कोरोनेशन अस्पताल नहीं आना पड़ेगा.
वायरल बुखार से पीड़ित मरीज अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में एलाइजा जांच करवा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून के आसपास की पीएचसी में जरूरत पड़ने पर डेंगू मरीजों का ब्लड सैंपल कलेक्शन का कार्य भी किया जाएगा. विभाग के मुताबिक अस्पतालों में डेंगू जांच के लिए मरीजों की संख्या बढ़ने पर दो निजी पैथोलॉजी के साथ अनुबंध भी किया गया है. हालांकि, देहरादून में कई निजी पैथोलॉजी सेंटरों में अनियमितताएं भी पाई जा रही हैं. जिसको देखते हुए सीएमओ द्वारा गठित टीम ने बीते बृहस्पतिवार को देहरादून के कई पैथालॉजी सेंटरों और मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण करते हुए कई घोर अनियमितताएं पकड़ी थी. जिसके बाद एक पैथोलॉजी सेंटर और एक मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है.
राज्यपाल ने उच्चाधिकारियों को किया तलब