देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ भले ही गिर रहा हो, लेकिन डेंगू की दस्तकने स्वास्थ्य विभाग सहित आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देहरादून में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सीएमओ मनोज उप्रेती के मुताबिक अब डेंगू के मामलों में कमी आई है. हालांकि दीपावली से पहले लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे थे.
सीएमओ मनोज उप्रेती ने कहा कि नगर निगम के सहयोग से फॉगिंग का कार्य भी किया जा रहा है. डेंगू के लार्वा को देखते हुए सभी वार्डों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट. स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम देहरादून की टीम देहरादून के डेंगू प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन और लार्वीसाइड, इंसेक्टिसाइड का छिड़काव और फॉगिग किया जा है. इस दौरान विभिन्न जगहों पर लार्वा पाया गया. जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया. इस साल अभी तक जनपद देहरादून में 1005450 आबादी के अंतर्गत 204012 घरों में सर्वे किया गया. जिसमें काफी घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया. जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया जा रहा है. सभी डेंगू प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड में इगास, बूढ़ी दिवाली पर रहेगा अवकाश
सीएमओ मनोज कुमार उप्रेती ने बताया कि दीपावली के बाद से डेंगू के मामलों में कमी आई है. दीपावली से पहले प्रतिदिन कारण 10 मामले सामने आ रहे थे, लेकिन दीपावली के बाद एक-दो मामले ही सामने आ रहे हैं. उनकी टीम नगर निगम के सहयोग से लगातार फॉगिंग कर रही है और पूरे शहर में लार्वा पर छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.