उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ता जा रहा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग चला रहा जनजागरण अभियान - देहरादून में डेंगू

जन जागरूकता अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्र और प्रभावित रायपुर क्षेत्र मे डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी गई. अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टूटे पुराने बर्तनों, टायरों ,खराब पड़े कूलरों आदि से डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के लारवा को नष्ट किया.

659 पहुंचा डेंगू मरीजों का आंकड़ा

By

Published : Aug 31, 2019, 8:16 AM IST

देहरादून: मानसून सीजन के दौरान देहरादून में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शुक्रवार को 11 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 659 हो गया है. जिसमें 421 पुरुष और 238 महिला मरीज शामिल हैं. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग चला रहा जनजागरण अभियान

डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए देहरादून के शहरी क्षेत्रों में सघन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत करीबन 2 दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में डॉक्टर ,फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और मलेरिया नियंत्रण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं. यह टीम राजधानी देहरादून के विभिन्न वार्डों में जाकर डेंगू का लारवा नष्ट करने के साथ ही लोगों को डेंगू से जागरूक भी कर रही है.

पढे़ं-कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला दुर्लभ पैंगोलिन, पार्क प्रशासन में खुशी की लहर

वहीं स्वास्थ्य महकमे की टीम द्वारा कई क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए कई घरों से डेंगू का लारवा नष्ट किया. इस दौरान संयुक्त टीम ने 4318 घरों का भ्रमण किया, जहां से करीब 362 परिवार के सदस्यों में फीवर पाया गया. जबकि 149 घरों में डेंगू को फैलाने वाले एडीज मच्छर के लार्वा मिले.

डेंगू से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • घर के आस-पास आंगन या छत पर पानी जमा ना होने दें. इसके साथ ही टूटे-फूटे पुराने बर्तनों, नारियल के खोल, पुराने टायरों में पानी जमा ना होने दें. बता दें कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में ही अंडे देता है.
  • घर ,बाजार और स्कूल जाते समय पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े जैसे जूते, मौजे, फुल आस्तीन की कमीज, फुल टीशर्ट पेंट, ट्राउजर पहन कर ही निकलें.
  • बुखार, बदन दर्द, सर दर्द, आंखों में दर्द ,जोड़ों में दर्द और कभी-कभी उल्टी दस्त होना डेंगू रोग के प्रमुख लक्षण हैं. ऐसे में यदि कोई भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
  • परिवार का कोई भी सदस्य यदि पूर्व में डेंगू रोग से पीड़ित रहा हो तो उनका विशेष ख्याल रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details