विकासनगर: कालसी ब्लॉक के कोटा बैंड, चंदौऊ ,सैंज मोटरमार्ग से जुड़े ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत टिपोऊ में सड़क निर्माण में लगाई जा घटिया सामग्री लगाने को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लापरवाही अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ जांच की मांग की है.
बता दें कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से 9 किलोमीटर लंबे मार्ग का सुधारीकरण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है. जिसके तहत सड़क किनारे नाली निर्माण के साथ ही पैराफिट पुस्ते निर्माण कार्य शामिल है. सड़क निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.
लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते घटिया गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी देहरादून से की गई और मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर जांच की मांग की है.