उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ पीड़ितों का धरना, व्यापार संघ और कांग्रेस का मिला साथ - मसूरी में अतिक्रमण की कार्रवाई

मसूरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ लोगों ने धरना देना शुरू कर दिया है. लोगों के धरने को मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व कांग्रेस का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष खास को बचाकर गरीबों का शोषण कर रहे हैं.

Protest against encroachment removal action
अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के खिलाफ धरना

By

Published : Jul 17, 2022, 1:35 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है. लोगों ने पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता पर भेदभाव और हिटलर शाही रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पालिकाध्यक्ष को जनता जवाब देगी.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सीट पर बैठते ही सबसे पहले मसूरी माल रोड में अतिक्रमण की कार्रवाई कर व्यापारियों का शोषण किया. उन्होंने 10 दुकानों को ध्वस्त किया साथ ही दुकानदारों से वादा किया कि उनको पालिका अन्य जगह पर दुकानें बनाकर देगी. लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी दुकानें नहीं दी गई, जबकि मसूरी जीरो प्वाइंट और किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास पालिका द्वारा बनाई गई 14 दुकानों को भ्रष्टाचार कर अपने खास लोगों को दे दिया गया. नगरपालिका का बोर्ड पूर्ण रूप से भ्रष्ट है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ गरजा बुलडोजर, तोड़े जाएंगे सभी अवैध निर्माण

उन्होंने कहा कि जल्द ही मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा लोगों का शोषण और उनके द्वारा किए जा रहे गैर कानूनी काम की जांच पर कार्रवाई की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में एसडीएम मसूरी ने बयान दिया था कि जल्द बड़े होटलों और अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी, परंतु यह संभव नहीं है. क्योंकि पालिका प्रशासन द्वारा स्वयं ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सभी नियमों को ताक पर रखकर बड़े स्तर पर अवैध निर्माण कराए गए हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता मेध सिंह कंडारी ने कहा कि मसूरी शहर में अतिक्रमण की कार्रवाई जनता के हित में नहीं हुई. लगातार निम्न और गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएग. पालिका प्रशासन नियम विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. पालिका अध्यक्ष हिटलरशाही रवैया अपनाकर लोगों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details