विकासनगर:देहरादून के विकासनगर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी में किसान ड्रोन का प्रदर्शन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी एके शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में किसानों को इस नई तकनीक से काफी लाभ मिलेगा.
कृषि के क्षेत्र में किसानों को खेती-किसानी में अधिक उपज लेने व फसलों पर समय से कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन अब भारत में बने किसान ड्रोन की इस नई तकनीक से किसानों को काफी फायदा मिलेगा. कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी में किसानों के लिए किसान ड्रोन का प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बताया गया कि कैसे किसान कम समय में फसलों, बागानों में दवाओं का छिड़काव कर आसानी से अपनी फसल का बचाव कर सकेंगे.