देहरादून: नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल का असर प्रदेश में भी पहुंच चुका है. प्रदेश के कश्मीरी छात्रों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क में एकत्रित होकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी के साथ भैरव सेना ने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशभर के कई विश्वविद्यालयों के छात्रों में भारी आक्रोश है. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशभर में कई विश्वविद्यालयों के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता सहित कई विश्वविद्यालयों में बवाल मचा हुआ है. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की. साथ ही पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग: बर्फबारी पर्यटकों के लिए बनी मुसीबत, डीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश