उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में जामिया और एएमयू के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन, भैरव ट्रस्टी ने गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन - देहरादून में भैरव सेना

जामिया और एएमयू के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशभर के कई विश्वविद्यालयों के छात्रों में भारी आक्रोश है. इस विरोध को राजधानी देहरादून में भी देखा गया. इसके साथ ही कुछ संगठनों ने समर्थन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

protest in dehradun
नागरिकता कानून का विरोध

By

Published : Dec 16, 2019, 10:22 PM IST

देहरादून: नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बवाल का असर प्रदेश में भी पहुंच चुका है. प्रदेश के कश्मीरी छात्रों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में देहरादून के गांधी पार्क में एकत्रित होकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी के साथ भैरव सेना ने गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशभर के कई विश्वविद्यालयों के छात्रों में भारी आक्रोश है. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में देशभर में कई विश्वविद्यालयों के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता सहित कई विश्वविद्यालयों में बवाल मचा हुआ है. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पुलिस के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की. साथ ही पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देहरादून में बवाल.

ये भी पढ़ें:रुद्रप्रयाग: बर्फबारी पर्यटकों के लिए बनी मुसीबत, डीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

इसी क्रम में उत्तराखंड भैरव सेना के रस्टी सिंह ने डीएम के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मांग करते हुए कहा कि इस तरह के लोगों को देश में अशांति फैलाने के आरोप में तुरंत जेलों में डाल देना चाहिए.

भैरव सेना के अध्यक्ष रस्टी सिंह ने बताया कि आज जिस प्रकार नागरिकता कानून को राज्यसभा और लोकसभा में पास किया गया है. दूसरी ओर कुछ अराजक तत्व लोग सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. उनको सरकार द्वारा तुरंत चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. हमारी मांग है कि इस तरह के लोगों को देश में अशांति फैलाने के आरोप में तुरंत जेल में डाल देना चाहिए.

एलआईयू से रखी जा रही गतिविधियों पर नजर

वहीं, जामिया की घटना को देखते हुए राजधानी देहरादून में भी पुलिस मुस्तैद हो गई है. एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क है. साथ ही एलआईयू के माध्यम से इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही जिनकी इस तरह की गतिविधियों में बने रहने की आशंका रहती है उन पर पुलिस ने नजर बना रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details