देहरादून/ऋषिकेश: राजधानी देहरादून में त्योहारी सीजन से पहले अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती शहर के 62 धार्मिक स्थलों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाना था, जिसे धार्मिक स्थलों पर ज्यादातर लोगों ने खुद ही हटाने का काम किया. वहीं, ऋषिकेश में त्योहारी सीजन में अतिक्रमण के कारण किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आज नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में निगम की सरकारी मशीनरी ने पुलिस प्रशासन के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस अभियान में शहर के व्यापारी नेताओं ने भी शिरकत कर दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील की.
देहरादून में हटाया गया अतिक्रमण
राजधानी देहरादून में हाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया था. पहले चरण की कार्रवाई के बाद शहर में 1489 अतिक्रमण बचे हुए थे. उसमें लगभग सभी अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं. शहर के 62 धार्मिक स्थलों पर भी कार्रवाई हो चुकी है.प्रशासन ने लोगों को समझाते-बुझाते हुए काम किया. जिसका नतीजा हुआ कि लगभग सभी धार्मिक स्थलों के लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
पढ़ें-रुड़की: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजन कुट्टू के आटे को बता रहे वजह
देहरादून की दो जगहों पर अभी भी है अतिक्रमण
जहां लोग नहीं वहां प्रशासन ने मशीनरी का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण को हटाया. अब शहर में सिर्फ दो जगहों पर ही अतिक्रमण रह गया है. पहला त्यागी रोड पर 64 अतिक्रमण, जहां के लिए हाईकोर्ट ने 27 अक्टूबर तक स्टे दे दिया है. दूसरा दिलाराम चौक पर जो सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी हुई 16 दुकानें हैं. इसका अभी शासन स्तर पर निर्णय होना है. जिसके बाद इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. इसकी फाइनल स्टेटस रिपोर्ट 28 अक्टूबर को हाई कोर्ट में पेश की जाएगी.
पढ़ें-पीएम का शुभेच्छा संदेश- आत्मनिर्भर भारत से पूरा करना है सोनार बांग्ला का संकल्प
अतिक्रमण हटाओ अभियान रहेगा जारी