देहरादून: नामकरण समिति (naming committee) ने नए संसद भवन का नाम (Name of the new parliament building) डॉ आंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने की मांग की है. नामकरण समिति के सदस्यों का कहना है सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट कुछ दिनों में पार्लियामेंट हाउस (Dr Ambedkar Parliament House) में तब्दील होने जा रहे है. इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और अभी नामकरण होना बाकी है. नए संसद भवन का नाम डॉ. आंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने की मांग को लेकर नये संसद भवन नामकरण समिति का गठन (New Parliament Nomenclature Committee constituted) किया गया है.
नये संसद भवन का नाम डॉ आंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने की मांग, नामकरण समिति ने कही ये बात - new Parliament Hous
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत कुछ ही दिनों में नये संसद भवन का निर्माण हो जाएगा. जिसको लेकर नामकरण समिति ने नए संसद भवन का नाम डॉ आंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने की मांग की है.
6 दिसंबर 2020 को तेलंगाना परिषद (Telangana Council) के अध्यक्ष महेश्वर राज ने पीएम को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है. साथ ही 10 दिसंबर 2020 को मांग पूरी न होने पर जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी हुआ था. इसके बाद तेलंगाना विधानसभा से नये संसद भवन का नाम डॉ. आंबेडकर पार्लियामेंट हाउस रखने का प्रस्ताव भी पास किया गया है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल से सीधा खटीमा पहुंचे सीएम धामी, प्रदेशवासियों को दी महापर्व छठ की शुभकामनाएं
नामकरण समिति के प्रदेश संयोजक श्रीकांत ने कहा नये संसद भवन का नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर रखे जाने को लेकर प्रदेश भर में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. नामकरण समिति का कहना है कि उनकी इस मुहिम को गैर राजनीतिक और किसी संगठन की ना होकर पूरे प्रदेश के सर्व समाज की ओर से चलाई जाएगी.