विकासनगर:सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के सदस्य ने इन मवेशियों के लिए एक शेल्टर होम बनाने की मांग की है. साथ ही इस संबंध में उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है.
विकासनगर में उठी एनिमल शेल्टर बनाने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन - विकासनगर में शेल्टर होम बनाने के लिए लिखा गया सीएम को पत्र
सड़क पर घूमते आवारा पशु आए दिन वाहनों की चपेट में आकर चोटिल हो जाते हैं, जिनका समय से उपचार नहीं हो पाता और वो सड़क पर ही दम तोड़ देते हैं.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की सदस्य रितु ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सड़क पर घूमते आवारा पशु आए दिन वाहनों की चपेट में आकर चोटिल हो जाते हैं, जिनका समय से उपचार नहीं हो पाता और वो सड़क पर ही दम तोड़ देते हैं. ऐसे में इन जानवरों की देखभाल के लिए क्षेत्र में एक एनिमल शेल्टर का निर्माण किया जाए.
रितु ठाकुर ने बताया कि आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में इन पशुओं के रहने के लिए एक एनिमल शेल्टर की आवश्यकता है. जिसके लिए संगठन द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा गया है.